भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैन ऎसो मन मृदु मृदुल मृणालिका के / केशव.
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:59, 15 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव. }} <poem> मैन ऎसो मन मृदु मृदुल मृणालिका के , सूत...)
मैन ऎसो मन मृदु मृदुल मृणालिका के ,
सूत कैसो सुर ध्वनि मननि हरति है ।
दारयोँ कैसो बीज दाँत पाँत से अरुण ओँठ ,
केशोदास देखि दृग आनँद भरति है ।
येरी मेरी तेरी मोँहिँ भावत भलाई तातेँ ,
बूझति हौँ तोहिँ और बूझति डरति है ।
माखन सी जीभ मुख कँज सी कोमलता मे ,
काठ सी कठेठी बात कैसे निकरति है ।
केशव. का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल मेहरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।