भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम सबको है नशा / रमा द्विवेदी

Kavita Kosh से
Ramadwivedi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 17 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=रमा द्विवेदी }} कौन कहता है केवल शराब में है नशा?<br> हम ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कौन कहता है केवल शराब में है नशा?
हम सबको यहां कोई न कोई है नशा ?
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

कर्म में है नशा, धर्म में है नशा,
मर्म में है नशा, शर्म में है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो अधर्म में भी है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

नेता को है नशा, प्रणेता को है नशा,
सृजेता को है नशा, विजेता को है नशा,
सच पूछिए ज़नाब श्रोता को है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

चित्रकार को है नशा, शिल्पकार को है नशा,
कलाकार को है नशा, गीतकार को है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो कलमकार को है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

राम में है नशा, नाम में है नशा,
ज़ाम में है नशा, काम में है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो दाम में भी है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

गीत में है नशा, संगीत में है नशा,
मीत में है नशा, प्रीत में है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो दीवानगी में है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

शोहरत में है नशा, दौलत में है नशा,
शोहबत में है नशा, मोहब्बत में है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो हुकूमत में है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

ज़िन्दगी में है नशा, बन्दगी में है नशा,
सादगी में है नशा, पसन्दगी में है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो रंगीनगी में है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

सृष्ठि में है नशा, व्यष्ठि में है नशा,
समष्ठि में है नशा, प्रवृत्ति में है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो दृष्ठि में है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

गीता में है नशा, पूजा में है नशा,
कविता में है नशा, मनीषा में है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो वक्ता को है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥

इनको भी है नशा, उनको भी है नशा,
तुमको भी है नशा, मुझको भी है नशा,
सच पूछिए ज़नाब तो हम सबको है नशा।
नशा ही नशा है हर चीज में है नशा॥