भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुःख / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 19 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''दुःख''' सर्प - सा रेंगता है द...)
दुःख
सर्प - सा रेंगता है दुःख।
अग्निसंभव सर्प कोई
फूत्कारता उठाए फन
कभी रुकता
और सरक जाता है
सरकता जाता है
मन की मिट्टी में।
लकीरें देख-देख
खोजा बहुत करती हूँ
जाने किधर-उधर
कौन-सी बाँबी में दुबका
न जाने,
किस बरसाती मौसम में
फिर आ जाए बाहर
क्या जानूँ?....