भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेत / कविता वाचक्नवी

Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 19 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''रेत''' बालू की धारियों का सा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेत


बालू की धारियों का
सारा उन्माद
एकाएक उड़ जाता है
पाँवों की तली से
दरक जाती है लहरें
रेतीली,
छिन-छिन
छिनता है सारा
प्रवाह
धारा-प्रवाह।

धाराएँ रेत की
उडती हैं,
पड़ती हैं
अगले पडा़व पर।

थोडे़-से कण
पाँव के नीचे बची
लहर के,
कैसे सोखेगे
अनढँपी धरती की
आँखों में उभरी
काँटों की सिसकियाँ....?