भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फुसफुसाहटें / कविता वाचक्नवी

Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:26, 22 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''फुसफुसाहटें''' जाने क्या ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फुसफुसाहटें


जाने क्या है उनके पास
कि
आते हैं वे
प्रहार नहीं करते
आघात नहीं करते
फैला जाते हैं - धुआँ-धुआँ
धुँधली हो जाती है हमारी आँखें
हाथों को सूझता नहीं कुछ
साँस आती नहीं
घुटता है दम
चीखते-तड़पते हैं हम।
एक से दूसरे कान जाती
बुदबुदाहटों, फुसफुसाहटों में
क्या मारक-मंत्र उचारते होंगे वे
कि लकड़ियाँ
आप-से जल उठती हैं
जल उठती हैं चिताएँ
फैल जाता है धुआँ-धुआँ
और हम-बरबस, बेबस
रो उठते हैं कसमसाकर
अवश, लाचार-से।