भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शीर्षकहीन-३ / गिरधर राठी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:33, 24 जून 2009 का अवतरण (शीर्षकहीन-३ / गिरिधर राठी का नाम बदलकर शीर्षकहीन-३ / गिरधर राठी कर दिया गया है)
सूख नहीं पाए अभी
धब्बे लहू के
धुले नहीं हैं अभी हाथ
चीत्कारें शांत नहीं हुई हैं अभी
मिलाने लगे हैं हम हाथ
हाथों से,
लेने लगे हैं अंकवार
हत्यारों को,
कंधे हमारे
छिले जा रहे हैं
उन्हीं के कंधों से
सूखे नहीं हैं अभी
ख़ून के फ़व्वारे