भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खोयापन / गिरधर राठी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:35, 24 जून 2009 का अवतरण (खोयापन / गिरिधर राठी का नाम बदलकर खोयापन / गिरधर राठी कर दिया गया है)
आँखों के आगे रखी हुई
वह माचिस
खोजने पर मिलती नहीं
गोया सरे-आम छिपी रहने को व्यग्र
बेरुख़ और गुमसुम...
इस तरह हम जानते हैं कि चीज़ों का खो जाना
और उन का खोयापन
दरअसल दो अलग-अलग चीज़ें हैं
यह न तो सिर्फ़ हमारी नज़रों का धोखा है
न ही हमारे अपने खोए-
खोएपन का नतीजा