भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कहेंगे लोग / नईम

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:09, 24 जून 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या कहेंगे लोग¸

कहने को बचा ही क्या?

यदि नहीं हमने¸

तो उनने भी रचा ही क्या?


उंगलियां हम पर उठाये–कहें तो कहते रहें वे¸

फिर भले ही पड़ौसों में रहें तो रहते रहे वे।

परखने में आज तक¸

उनको जंचा ही क्या?


हैं कि जब मुंह में जुबानें¸ चलेंगी ही।

कड़ाही चूल्हों–चढ़ी कुछ तलेंगी ही।

मुद्दतों से पेट में–

उनके पचा ही क्या?


कहीं हल्दी¸ कहीं चंदन¸ कहीं कालिख¸

उतारू हैं ठोकने को दोस्त दुश्मन सभी नालिश

इशारों पर आज तक

अपने नचा ही क्या?