भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाए कौन संदेश नए घन / महादेवी वर्मा
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 24 जून 2009 का अवतरण
लाए कौन संदेश नए घन!
अम्बर गर्वित,
हो आया नत,
चिर निस्पंद हृदय में उसके
उमड़े री पुलकों के सावन!
लाए कौन संदेश नए घन!
चौंकी निद्रित,
रजनी अलसित,
श्यामल पुलकित कंपित कर में
दमक उठे विद्युत के कंकण!
लाए कौन संदेश नए घन!
दिशि का चंचल,
परिमल-अंचल,
छिन्न हार से बिखर पड़े सखि!
जुगनू के लघु हीरक के कण!
लाए कौन संदेश नए घन!
जड़ जग स्पंदित ,
निश्चल कम्पित,
फूट पड़े अवनी के संचित
सपने मृदुतम अंकुर बन बन!
लाए कौन संदेश नए घन!
रोया चातक,
सकुचाया पिक,
मत्त मयूरों ने सूने में
झिड़यों का दुहराया नर्तन!
लाए कौन संदेश नए घन!
सुख दुख से भर,
आया लघु उर,
मोती से उजले जलकण से
छाए मेरे विस्मित लोचन!
लाए कौन संदेश नए घन!