भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं अपने आप में / ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:53, 24 जून 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अपने आप में सिमटूँ कि हर बशर में रहूँ

तलाश लूँ कोई मंज़िल कि रहगुज़र में रहूँ


इसी ख़याल में खोया हुआ हूँ मुद्दत से

गुलों के लब पे कि काँटों की चश्मेतर में रहूँ


गली में शोर है, आँगन में सर्द सन्नाटा

मैं कशमकश में हूँ, बाहर चलूँ कि घर में रहूँ


बड़ों के देख के हालात, हूँ मैं उलझन में

बना रहूँ यूँ ही गुमनाम, या ख़बर में रहूँ


पराग सोच रहा हूँ ये कैसे मुमकिन हो

कि अपनी बात भी कह लूँ मैं, और बहर में रहूँ