भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुझसे मागूँ और / ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 24 जून 2009 का अवतरण
तुझसे मागूँ और कम मागूँ
पोर भर रहमो-करम मागूँ
तुझको जो देना है, जी भर दे
मैं कहाँ तक दम-ब-दम मागूँ
अजनबी है राह, मंज़िल दूर
हमसफ़र कितने क़दम मागूँ
हाथ की अंधी लकीरों से
रोशनी मागूँ, कि तम मागूँ
मैं बहुत दुविधा में हूँ यारब
तुझको मागूँ, या सनम मागूँ
जो नहीं मिलनी मेहरबानी
क्यों न फिर जुल़्मों-सितम मागूँ
या खुद़ा, यूँ इम्तहाँ मत ले
मैं खुश़ी मागूँ न गम़ मागूँ