Last modified on 24 जून 2009, at 22:15

तुम्हारा प्यार / मंगलेश डबराल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 24 जून 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(एक पहाड़ी लोकगीत से प्रेरित)


तुम्हारा प्यार लड्डुओं का थाल है

जिसे मैं खा जाना चाहता हूँ


तुम्हारा प्यार एक लाल रूमाल है

जिसे मैं झंडे-सा फहराना चाहता हूँ


तुम्हारा प्यार एक पेड़ है

जिसकी हरी ओट से मैं तारॊं को देखता हूँ


तुम्हारा प्यार एक झील है

जहाँ मैं तैरता हूँ और डूब रहता हूँ


तुम्हारा प्यार पूरा गाँव है

जहाँ मैं होता हूँ ।


(रचनाकाल :1976)