भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सात फुटकर शेर / फ़ानी बदायूनी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:38, 13 जुलाई 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनके तो दिल से नक़्शे-कुदूरत<ref>द्वेष भाव</ref> भी मिट गया।

हम शाद<ref>प्रसन्न</ref> हैं कि दिल में कुदूरत नहीं रही॥


ज़िन्दगी ख़ुद क्या ‘फ़ानी’ यह तो क्या कहिये मगर।

मौत कहते हैं जिसे वो ज़िन्दगी का होश है॥


न दिल के ज़्रर्फ़ को<ref>पात्रता को</ref> देखो तूर<ref>एक पर्वत का नाम</ref> को देखो।

बला की धुन है तुम्हें बिजलियाँ गिराने की॥


कल तक जो तुम से कह न सका हाले-इज़्तराब<ref>तड़प की खबर</ref>।

मिलती है आज उसकी ख़बर इज़्तराब से॥


मुद्दआ़ है कि मुद्दआ़ न कहूँ।

पूछते हैं कि मुद्दआ़ क्या है?॥


दुश्मने-जाँ थे तो जाने-मुद्दआ़ क्यों हो गये?

तुम किसी की ज़िन्दगी का आसरा क्यों हो गये?


ज़िन्दगी यादे-दोस्त है यानी--

ज़िन्दगी है तो ग़म में गुज़रेगी॥


शब्दार्थ
<references/>