Last modified on 13 जुलाई 2009, at 21:19

अभंग-2 / दिलीप चित्रे

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 13 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिलीप चित्रे |संग्रह= }} <Poem> छोड़ दिया जिस जगह को ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोड़ दिया जिस जगह को हमने
हथियाने उसे लगती है कतार
किन्तु पीछे हमारे कभी
कोई नहीं चलता

जहाँ जुबान बन्द की हमने
होते हैं वहीं शुरू भाषण
मौन ही के भूषण
हमें मंज़ूर

थाली देख तृप्त हो जाए
दृश्य देख हो जाए गुप्त
ऐसा मुसाफ़िर लेकिन
नहीं यहाँ।


अनुवाद : चन्द्रकांत देवताले