भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मत्थे ते चमकन वाल / पंजाबी
Kavita Kosh से
Ratnesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:32, 23 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: संगीतकार : ओ पी नय्यर <br /> गीत : एस एच बिहारी<br /> गायक : आशा <br /> <br /> चैन से...)
संगीतकार : ओ पी नय्यर
गीत : एस एच बिहारी
गायक : आशा
चैन से हमको कभी आपने जीने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी
चांद के रथ में रात कि दुल्हन जब जब आएगी
याद हमारी आपके दिल को तडपा जायेगी
आपने जो है दिया
वोह तो किसी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी
आप का गम जो इस दिल में दिन रात अगर होगा
सोच के यह दम घुटता है फिर कैसे गुज़र होगा
काश ना आती अपनी जुदाई मौत हो आ जाती
कोई बहाने चैन हमारी रूह तो पा जाती
एक पल हँसना कभी दिल कि लगी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी