भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल लगाने की भूल / सूर्यभानु गुप्त

Kavita Kosh से
पूर्णिमा वर्मन (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:29, 15 सितम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कवि: चंद्रसेन विराट

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

दिल लगाने की भूल थे पहले

अब जो पत्थर हैं फूल थे पहले


तुझसे मिलकर हुए हैं पुरमानी

चांद-तारे फुजूल थे पहले


अन्नदाता हैं अब गुलाबों के

जितने सूखे बबूल थे पहले


लोक गिरते नहीं थे नज़रों से

इश्क के कुछ उसूल थे पहले


झूठे इल्ज़ाम मान लेते थे

हाय! कैसे रसूल थे पहले


जिनके नामों पे आज रस्ते हैं

वे ही रस्तों की धूल थे पहले