भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच बयानी जो अपनी आदत है / प्रेम भारद्वाज

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:10, 5 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच बयानी की जो अपनी आदत है
उनके आईन में बग़ावत है।

आम जन हैं अगर हताश यहाँ
ये किसी ख़ास की शरारत है

ज़िन्दगी हर क़दम पे लगता है
तू किसी गैर की अमानत है

एड़ियों को कहाँ वे घिसते हैं
जिनका हर गाम पर ही स्वागत है

रंग लाएगी मौत भी उसकी
ज़िन्दगी जिसकी एक लानत एक लानत है

सो रहा तो लुटेगा रोएगा
प्रेम फल पाएगा जो जागत है