भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जगन्नाथदास 'रत्नाकर' / परिचय

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:13, 7 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=जगन्नाथदास 'रत्नाकर' }} जगन्नाथदास 'रत्नाकर का जन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जगन्नाथदास 'रत्नाकर का जन्म काशी के एक समृध्द वैश्य परिवार में हुआ। इनके रहन-सहन में राजसी ठाठ-बाट था। इन्हें हुक्का, इत्र, पान, घुडसवारी आदि का बडा शौक था। काशी से बी.ए. करने के पश्चात ये अयोध्या नरेश प्रतापसिंह के तथा उनके मरणोपरांत महारानीजी के निजी सचिव रहे। इन्हें प्राचीन संस्कृति, मध्यकालीन हिन्दी-काव्य, उर्दू, फारसी, अंग्रेजी, हिन्दी, आयुर्वेद, संगीत, ज्योतिष तथा दर्शन-शास्त्र की अच्छी जानकारी थी। इन्होंने प्रचुर साहित्य सेवा की। 'साहित्य-सुधा निधि और 'सरस्वती पत्रिका का तथा अनेक काव्य-ग्रंथों का संपादन किया तथा साहित्यिक एवं ऐतिहासिक लेख लिखे। इनकी मुख्य काव्य-कृतियाँ हैं- 'उध्दव-शतक, 'शृंगार-लहरी, 'गंगावतरण, 'वीराष्टक तथा 'रत्नाष्टक आदि। रत्नाकर कल्पनाशील, भावुक तथा काव्यशास्त्र के मर्मज्ञ थे। इनमें आचार्य जैसी प्रतिभा थी। इनका 'उध्दव-शतक सरसता, भाव की तन्मयता तथा उक्ति-वैचित्र्य में अद्वितीय है।