भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदस्य वार्ता:हेमंत जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह मेरा वार्ता पन्ना है। यहाँ आप मुझसे बातचीत कर सकते है

प्रिय हेमन्त! तुमने फ़्रांसिसी कविता के अपने जिस संग्रह को अपने पन्ने में जोड़ा है, उसे अनूदित कविता के फ़्रांसिसी कविता वाले पन्ने पर ही जोड़ना होगा। तुम्हारे पन्ने पर हम तुम्हारी इस किताब का लिंक दे देंगें। लेकिन किताब अनूदित कविता वाले विभाग में ही रखी जाएगी। कविता कोश में एक ही कवि की कविताएँ दो अलग-अलग जगह जोड़ने और नए से नए पन्ने बनाने की कोई तुक नहीं है। अभी तुम उस पन्ने को ऎसे ही छोड़ दो।

सुझाव के लिए धन्यवाद। बात समझ आ गई है और कुछ परिवर्तन भी कर दिया है। आशा है नीतिगत ही होगा। हेमन्त 9-4-09

कविता कोश के लिये नये नामो का सुझाव...

आदरणीय हेमंत जी,

आपने कविता कोश के लिये विश्वरंजन जी का नाम सुझाया इसके लिये बहुत धन्यवाद। टीम इस पर अवश्य गौर करेगी। यदि आप और भी रचनाकारों के नाम सुझाना चाहें तो कृपया kavitakosh@gmail.com पर ईमेल भेज कर ऐसा करें -इससे टीम को सभी सुझावों परखने में आसानी होती है। नाम के अलावा यदि रचनाकार के बारे में कोई और सूचना आपके पास हो तो कृपया वह भी ईमेल से भेजें। अधिक जानकारी के लिये आप नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया पन्ना देख सकते हैं।

कविता कोश में आपका योगदान बहुत सराहनीय है!

सादर

--सम्यक ११:३५, १ मई २००९ (UTC)

प्रिय हेमन्त, विश्वरंजन का नाम कविता कोश में जोड़ दिया है। उनकी कविताएँ जोड़ने का काम तुम्हें करना होगा। उनका चित्र और परिचय भी उपलब्ध कराओ। शुभकामनाओं सहित। -अनिल जनविजय

=

प्रिय हेमन्त, तुम विश्वरांजन की कविताओं के नाम जोड़ रहे हो। लेकिन हर नाम जोड़ने के बाद उसको सहेजने की ज़रूरत नही है। सारी कविताओं के नाम एक बार में ही लिखो और फिर उस पन्ने को सहेज दो (save कर दो)। यही प्रक्रिया है। जो प्रक्रिया तुम अपना रहे हो, उससे कविता कोश पर बहुत बोझ पड़ता है। हर बार एक पंक्ति या नाम के चंद शबों की जगह फिर से पूरे पन्ने की सारी सामग्री सहेजी जाती है और यह सब कोश के इतिहास में जुड़ता जाता है। कोश कम भारी हो (या उस पर भार कम पड़े) इसके लिए एक बार में ही सारी कविताओं के नाम जोड़ना उचित रहेगा। अनिल जनविजय

मैं ह्युगो का चित्र और कुछ कविताएँ अपलोड करना चाह रहा हूँ लेकिन लगता है इसके लिए मेरा नाम अपलोडर सूची में होना आवश्यक है। क्या इस पर विचार करेंगे। -हेमंत जोशी

अपलोडर सूची

आदरणीय हेमंत जी,

मैं आपका नाम अपलोडर सूची में जोड़ रहा हूँ। हमें फ़ाइल्स अपलोड करने पर प्रतिबन्ध लगाना पड़ा क्योंकि लोग अवांछित फ़ाइल्स अपलोड कर रहे थे।

अब आप फ़ाइल्स अपलोड कर सकेंगे।

सादर

--सम्यक ०४:५८, ५ अगस्त २००९ (UTC)

सम्यक जी, परिवर्तन के लिए धन्यवाद। प्रतिबंध लगाना जायज था।