भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लामकाँ है भाषा / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:01, 13 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=कवि का कोई घर नहीं होता ...)
कवि का कोई घर नहीं होता
तलाश ही होती है बस
वह रहता दिखता तो है भाषा में वैसे
पर परिन्दा आकाश में जैसे।
लामकाँ है भाषा
जिसमें नहीं बन सकता मकाँ कवि का
-किसी का भी-
उड़ते ही रहना है उसे
ठहरा कि लो, यह गिरा
कवि इसीलिए घर नहीं
घर के बिम्ब रचता है
जिनमें बसी रहती है
उसकी तमन्ना की बास।