भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुधि करो प्राण पूछा तुमने " वह पीर प्रिये क्या होती है / प्रेम नारायण 'पंकिल'

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:44, 16 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
सुधि करो प्राण पूछा तुमने " वह पीर प्रिये क्या होती है ।
जिसकी असीम वेदना विकल हो निशा निरंतर रोती है।
आया न अभी ऋतुराज तभीं होती उजाड़ क्यों वनस्थली।
क्यों नंदनवन का प्रिय-परिमल बांटता प्रभंजन गली-गली ?
स्वप्निल निशि में क्यों चीख-चीख उठती न कोकिला सोती है?
निष्कंप दीप लौ पर पतंग बालिका कलेवर धोती है।"
बस टुकटुक मुख देखती रही बावरिया बरसाने वाली
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवनवन के वनमाली॥ १५॥