युद्ध के बाअ
पद्मिनी की जगह
मिलती है मुट्ठी भर राख
सिकनर को जाना प़अता है खाली हाथ
विलाप करना पड़ता है प्रभु को
अपने ही कोटि-कोटि शवों पर
पापों के हिम में गलना पड़ता है
महासमर के अजेय योद्धाओं को
निराशा की कविता नहीं है यह
इतिहास की आशा है
आने वाले विजेताओं से।