भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवाई जहाज़ / शमशाद इलाही अंसारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:02, 21 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} Category: कविता <poem> हवाई...)
हवाई जहाज़ जब
हमारे गाँव के ऊपर से
तेज़ी से निकल जाता है
तब कुछ यूँ घटता है
जैसे तालाब में कंकर फ़ेकने पर
भंग होती है पानी की शांत मुद्रा।
जैसे लहरें दौड़ पड़ती हैं
इस छोर से उस छोर तक
ठीक वैसे ही
दौड़ पड़ते हैं बालक
अपनी-अपनी झोपडियों से
उल्लासित, अठखेलियाँ करते
अकस्मात ऊंगलियाँ गाड़ देते हैं
आकाश के एक कोने में
चीख़ते, तुतलाते, अट्टहास करते
दूर गये जहाज़ की पूँछ देख कर
...? हो जाते हैं।
साथ ही उड़ जाते हैं पेडों से पंछी
बिदक जाते हैं मवेशी
भौंकने लगते हैं कुत्ते
हथेलियाँ छाता बन जाती हैं
बूढ़ी आँखों की
मुँह उठ जाते हैं ऊपर
हवाई जहाज़ जब
हमारे गाँव के ऊपर से
तेज़ी से निकल जाता है.
रचनाकाल : 15.02.1989