Last modified on 22 अगस्त 2009, at 13:47

चांद कँवल / शीन काफ़ निज़ाम

तैरते हैं पत्ते
हौज़ में
अस्ल उन की ढूँढती है
थाह
चाँद की नर्म पीली रोशनी में
कंवल जाने कब खिलेगा