भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिखना / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:43, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=अलगाव / केशव }} {{KKCatKavita}} <poem>हम लिखते रहे ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम लिखते रहे उनके लिए
जो नहीं थे इसके लिए तैयार

भीतर की आग से
पकाया और
बाँटते रहे उनमें
जो नहीं थे भूखे
नहीं पहुँचा उन तक कोई स्वर
न शब्द
फिर भी लिखते रहे
बाँटते रहे
और धीरे-धीरे
भीतर-ही-भीतर कहीं
लौटते रहे अपनी ओर

बदलता रहा
लिखने,बाटने का यह दस्तूर
और हो गये एक दिन हम
अपने सामने खड़े
सवाल किया हमसे
हमारी आत्मा ने :
किसके लिए तुम इतनी आत्मीयता से लड़े

उत्तर हमारे होठों पर आ बैठा अचानक
जालीदार खिड़कियाँ,रोशनदान, झरोखे
जाग रहे हैं
चौकन्ने
टालते हुए अँधेरे की मौत
क्योंकि डर है
सूरज के लौटते ही
न हो जाये आईना पारदर्शी