Last modified on 26 फ़रवरी 2008, at 08:54

सधे पलड़ों के तराज़ू / अमरनाथ श्रीवास्तव

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:54, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण

फांस जो छूती रगों को देखने में कुछ नहीं है

रह न पाया एक

सांचे से मिला आकार मेरा

स्वर्ण प्रतिमा जहां मेरी

है फंसा अंगार मेरा

आंख कह देती कहानी बांचने में कुछ नहीं है।


हैं हमें झूला झुलाते

सधे पलड़े के तराज़ू

माप से कम तौलते हैं

वाम ठहरे सधे बाज़ू

दांव पर सब कुछ लगा है देखने में कुछ नहीं है।

हर तरफ़ आंखें गड़ी हैं

ढूंढती मुस्कान मेरी

लाल कालीनें बिछाते

खो गयी पहचान मेरी

हर तरफ पहरे लगे हैं आंकने में कुछ नहीं है।

बोलने वाले चमकते

हो गयी मणिदीप भाषा

मैं अलंकृत क्या हुआ

मुझसे अलंकृत है निराशा

लोग जो उपहार लाये भांपने में कुछ नहीं है।