भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिमला एक गहरा कूँआ / सुदर्शन वशिष्ठ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:44, 23 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=सिंदूरी साँझ और ख़ामोश ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शिमला एक गहरा कूँआँ है
जिसका पिया नहीं जाता पानी
जिस में गिराये गये हैं
न जाने कितने ज़हरीले साँप।

शिमला एक गहरा कूआँ है
जहाँ बड़ी मुश्किल से
मुँडेर पर धूप सेंकने बैठते हैं मैंढक
ऊपर आने से पहले वे
तैर कर पार करते हैं कूँएँ का सफर ।
फिर झाँकते हैं बाहर
गाल फुलाते हुए
कोलम्बस की तरह
बतियाते हैं टर्र टर्र
अहो ! सात समन्दर लाँघ आए हैं हम
नहीं है हम से बड़ा कोई तारू
इस समुद्र में।
दरअसल गोलाई में भागते हुए
हाँफते हुए पहुँचते हैं वहीं
चले थे जहाँ से
माल रोड़ पर जहाँ से चलता है प्रतिभागी
बतियाता और रेंगता हुआ
पहुँचता है फिर-फिर वहीं।