भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोगी वाहन / सुदर्शन वशिष्ठ
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:46, 23 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: व{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=सिंदूरी साँझ और ख़ामोश...)
व
माल रोड़ पर बंद हैं वाहन
नहीं इजाजत किसी को सवारी पर आने की।
वाहन आए तो
होगा रोगी वाहन।
पहले आती थी यहाँ
गोरों की सवारी रिक्शे पर
या बड़े लाट की गाड़ी
तब भी थी मनाही
अब भी है मनाही।
आती है अब भी कभी
चीनी जूते खरीदने
महिला महामहिम की सवारी
या किसी सिरफिरे सेनानायक की
या किसी ज़िद्दी नेता की।
चाहे सवारी आ जाए माल पर
सत्ता के ज़ोर
समझा यही जाता
रोगी हैं इस में बैठे लोग।