Last modified on 26 अगस्त 2009, at 21:02

त्रिवेणी न. 1-2 / गुलज़ार

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:02, 26 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलज़ार |संग्रह =त्रिवेणी / गुलज़ार }} {{KKCatTriveni}} <poem> 1. ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1.

उड़ के जाते हुए पंछी ने बस इतना ही देखा
देर तक हाथ हिलती रही वह शाख़ फ़िज़ा में

अलविदा कहने को ? या पास बुलाने के लिए ?


2.

क्या पता कब कहाँ मारेगी ?
बस कि मैं ज़िंदगी से डरता हूँ

मौत का क्या है, एक बार मारेगी