भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यथार्थ की धरती / सुदर्शन वशिष्ठ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:34, 1 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=अनकहा / सुदर्शन वशिष्ठ }} <...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत बंजर होती है
यथार्थ की धरती
उगते हैं पेड़ पौधे फल-फूल
कल्पना लोक में
आदमी बन जाता है
निर्णायक अपनी नियति का
कभी राजा
तो कभी चक्रवती सम्राट
करता है सब वही
जो भाता है।


नहीं होता
कुछ नहीं होता यथार्थ की धरती में
यथार्थ की धरती
छीन लेती है सब सुख सुविधा
सूखा देती है फूल और पत्तियाँ
नहीं उगती कोई कोंपल कल्पना से
यथार्थ की धरती
बाँझ होती है सदा।