भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चटक विलसित / अशोक वाजपेयी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:33, 5 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक वाजपेयी |संग्रह=कहीं नहीं वहीं / अशोक वाजपे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस गहरे नीले अंधेरे से
आलोक-स्फुरित होकर आने से पहले
एक दस्तक सुख के द्वार पर,
एक और थपथपाहट आलस्य-भरी
तृप्ति के उद‍गम पर--

गौरैया फुदकती है
दो-तीन बार
अंधेरे पुष्प के उजले प्रस्फुटन के
बाद-


रचनाकाल : 1990