भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डायरी के फटे पन्नों में / मनीष मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:46, 8 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मनीष मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> डायरी के फाड़ दि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डायरी के फाड़ दिए गए पन्नों में भी
साँस ले रही होती हैं अधबनी कविताएँ
फड़फड़ाते हैं कई शब्द और उपमायें!
विस्मृत नहीं हो पाती सारी स्मृतियाँ
सूख नहीं पाते सारे जलाशय
शब्दों और प्रेम के बावजूद
बन नहीं पाती सारी कविताएँ!
डायरी के फटे पन्नों में
प्रतीक्षा करती है कविताएँ
संज्ञा की, प्रतीक की, विशेषण की नहीं
दख की उस ज़मीन की
जिस पर वो अक्सर पनपती हैं!