भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाना है दूर / रमानाथ अवस्थी

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 15 सितम्बर 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोको मत जाने दो जाना है दूर

वैसे तो जाने को मन ही होता नहीं,
लेकिन है कौन यहाँ जो कुछ खोता नहीं
तुमसे मिलने का मन तो है मैं क्या करूँ?
बोलो तुम कैसे कब तक मैं धीरज धरूँ।

मुझसे मत पूछो मैं कितना मजबूर।
रोको मत जाने दो जाना है दूर

अनगिन चिंताओं के साथ खड़ा हूँ यहाँ
पूछता नहीं कोई जाऊँगा मैं कहाँ?
तन की क्या बात मन बेहद सैलानी है
कर नहीं पाता मन अपनी मनमानी है।

दर्द भी सहे हैं हो कर के मशहूर
रोको मत जाने दो जाना है दूर

अब नहीं कुछ भी पाने को मन करता
कभी कभी जीवन भी मुझको अखरता
सांस का ठिकाना क्या आए न आए
यह बात कौन किसे कैसे समझाए

होना है जो भी वह होगा ज़रूर।
रोको मत जाने दो जाना है दूर।