Last modified on 1 नवम्बर 2006, at 22:44

वह नहीं कहती / अशोक वाजपेयी

कवि: अशोक वाजपेयी

~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~

उसने कहा

उसके पास एक छोटा सा हृदय है

जैसे धूप कहे

उसके पास थोड़ी सी रौशनी है

आग कहे

उसके पास थोड़ी सी गरमाहट---


धूप नहीं कहती उसके पास अंतरिक्ष है

आग नहीं कहती उसके पास लपटें

वह नहीं कहती उसके पास देह ।