भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घूस माहात्म्य / काका हाथरसी
Kavita Kosh से
शैलेश भारतवासी (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 20:24, 31 अक्टूबर 2006 का अवतरण
लेखक: काका हाथरसी
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
कभी घूस खाई नहीं, किया न भ्रष्टाचार
ऐसे भोंदू जीव को बार-बार धिक्कार
बार-बार धिक्कार, व्यर्थ है वह व्यापारी
माल तोलते समय न जिसने डंडी मारी
कहँ 'काका', क्या नाम पायेगा ऐसा बंदा
जिसने किसी संस्था का, न पचाया चंदा