Last modified on 16 सितम्बर 2009, at 22:01

जिस दिन सूरज बदला लेगा / माधव कौशिक

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 16 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिस दिन सूरज बदला लेगा ख़ौफ़नाक अंधियारों से
उस दिन चीख़ सुनाई देगी सत्ता के गलियारों से ।

सहमी हुई सुबह ने पूछा गलियों से,बाज़ारों से
किसने किसका क़त्ल किया है तेज़ धार हथियारों से ।

छूने भर की देर नहीं, यह गुलशन भी जल जाएगा
शबनम को रोको मत उलझे बिना वजह अंगअरों से

इतिहासों को लिखने वाल क़लम मयस्सर नहीं अगर
लिखने वाले लिख देते हैं लोहे के औज़ारों से ।

आंगन-ड्योढ़ी बेशक रूठें,छत चाहे अबबोल रहे
बुनियादों की मगर दुश्मनी क्यों होगी दीवारों से ।