भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाक़िम हैं / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:44, 17 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश }} <poem> हाकिम हैं बात का बुरा क्योंकर मन...)
हाकिम हैं बात का बुरा क्योंकर मनाइए
उनकी बला से मानिये या रूठ जाइए।
घर नहीं दीवानखाने आ गए हैं आप
अब उसूलन आप भी ताली बजाइए
लड़ गई आँखें मगर किस दौर में लड़ीं
है गरज जब आपकी तो खुद ही निभाइए
राह उनकी आप फिर राह पर आए क्यों
ज़ख़्मा गई आत्मा तो आप ही उठाइए
मालूम था आना ही है जब यार! इस जानिब
अपमान क्या और मान क्या अब भूल जाइए
मतलब कि पत्थरों ने ज़ख़्म आप को दिए
ख़ैर है अब भी दिविक जो लौट जाइए