भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुमशुदा विचार / सुधा ओम ढींगरा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:18, 17 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा ओम ढींगरा }} <poem> गुमशुदा विचारों ने मन को उद्...)
गुमशुदा विचारों ने
मन को उद्वेलित किया.....
निकल पड़ी
अनजाने सफर पर
अतीत की यादें साथ लिए!
चलते-चलते
मनोभाव
जर-जर हवेली के किवाड़ों की तरह
चरमराने लगे......
यूँ लगने लगा
जैसे तलाश है उन्हें
एक संज्ञा की!
जो उन्हें थाम सके
स्थायित्व दे सके
और............वे
उसे ओढ़ सकें
पहन सकें
ताकि
समय भी पहचान ले उन्हें
किसी मूर्तिकार की मूर्ति की तरह.....!