Last modified on 1 फ़रवरी 2008, at 15:44

अब वे मेरे गान कहाँ हैं / हरिवंशराय बच्चन

Abhaysarnot (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 15:44, 1 फ़रवरी 2008 का अवतरण (i have made changed in this peom)

लेखक: हरिवंशराय बच्चन

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

टूट गई मरकत की प्याली,
लुप्त हुई मिदरा की लाली,
मेरा व्याकुल मन बहलानेवाले अब सामान कहाँ हैं!
अब वे मेरे गान कहाँ हैं!

जगती के नीरस मरुथल पर,
हँसता था मैं जिनके बल पर,
िचर वसंत-सेिवत सपनों के मेरे वे उद्यान कहाँ हैं!
अब वे मेरे गान कहाँ हैं!

िकस पर अपना प्यार चढाऊँ?
यौवन का उद्गार चढाऊँ?
मेरी पूजा को सह लेने वाले वे पाषाण कहाँ है!
अब वे मेरे गान कहाँ हैं!