भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी बसंत पतझर / शांति सुमन
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 18 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह= }} <poem> अरी जि़ंदगी पानी में तू ...)
अरी जि़ंदगी पानी में तू
बना रही घर है
बाहर-बाहर है बसंत,
पर भीतर पतझर है।
जहां कहीं भी जली रोशनी
तुझको हुआ पता,
पर अपने टुकड़ों को कैसे
जोड़े तुम्हीं बता,
टूटी हुई छतों पर उड़ता
सपनों का पर है।
शब्द जोड़ते रहे-
गए ढहते ही सबके माने,
एक आग जलती ही रहती
सिरहाने-पैताने,
भीग रही वर्षा में कच्ची हंसी
बहुत बेघर है।
जड़ी हुई गहनों पर
भींगी आंखों की छापें,
इस जंगल में तेज़ हवा
तू कहां-कहां नापे,
इतना तो तय है कि तुम्हारा
उठा हुआ सिर है।