भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छोटा सुख / वीरा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 19 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरा |संग्रह=उतना ही हरा भरा / वीरा }} <poem> बहुत छोटा ...)
बहुत छोटा था
मेरा सुख
एक बूँद की तरह
कि किसी सीप में
अगर बन्द हो जाता
तो मोती-सा बनता
मगर उन्होंने
मेरे छोटेसे सुख की
उंगली पकड़ ली
उसे चलना सिखाने को
और अब वे
उसे छोड़ना नहीं चाहते
कि वह
उनका सहारा हो गया है
मेरा छोटा सुख
जो था
कभी मेरा
अब मेरा नहीं रहा
क्योंकि
वह अब
बड़ा हो गया है।