भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक दिन हँसी-हँसी में / केदारनाथ सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 25 सितम्बर 2009 का अवतरण
एक दिन
हँसी-हँसी में
उसने पृथ्वी पर खींच दी
एक गोल-सी लकीर
और कहा- 'यह तुम्हारा घर है'
मैंने कहा-
'ठीक, अब मैं यहीं रहूंगा'
वर्षा
शीत
और घाम से बचकर
कुछ दिन मैं रहा
उसी घर में
इस बात को बहुत दिन हुए
लेकिन तब से वह घर
मेरे साथ-साथ है
मैंने आनेवाली ठण्ड के विरुद्ध
उसे एक हल्के रंगीन स्वेटर की तरह
पहन रखा है