भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आकाश में बहुत से तारे हैं / गून ल्यू
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:36, 27 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=गून ल्यू |संग्रह= }} Category:चीनी भाषा <Poem> आकाश में ...)
|
आकाश में तारे हैं अनेक
पर मेरा है
उनमें से बस एक
उस तारे का घर
है आकाश
दे रहा है दूर से वो
मुझे अपना प्रकाश
पर चिन्तित हूँ मैं
कहीं गिर न पड़े तू, ओ तारे!
वहाँ ऊँचाई से भूमंडल पर हमारे
आ बैठ मेरी हथेली पर
यहाँ सुरक्षित रहेगा तू प्यारे
रूसी भाषा से रूपांतरण : जनविजय