भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब तो दुख के दिवस हमारे / हरिवंशराय बच्चन
Kavita Kosh से
अब तो दुख दे दिवस हमारे!
मेरा भार स्वयं लेकरके,
मेरी नाव स्वयं खेकरके,
दूर मुझे रखते से श्रम से, वे तो दूर सिधारे!
अब तो दुख दे दिवस हमारे!
रह न गये जो हाथ बटाते,
साथ खेवाकर पार लगाते,
कुछ न सही तो साहस देते होकर खड़े किनारे!
अब तो दुख दे दिवस हमारे!
डूब रही है नौका मेरी,
बंद जगत हैं आँखें तेरी,
मेरी संकट की घड़ियों के साखी नभ के तारे!
अब तो दुख दे दिवस हमारे!