भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अज़्मतें सब तिरी ख़ुदाई की / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:52, 29 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह=उजाले अपनी यादों के / बशीर बद्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अज्मतें सब तिरी ख़ुदाई की
हैसियत क्या मिरी इकाई की

मेरे होंठों के फूल सूख गए
तुमने क्या मुझसे बेवफाई की

सब मिरे हाथ पाँव लफ्ज़ों के
और आँखें भी रोशनाई की

मैं ही मुल्ज़िम हूँ मैं ही मुंसिफ़ हूँ
कोई सूरत नहीं रिहाई की

इक बरस ज़िंदगी का बीत गया
तह ज़मीं एक और काई की

अब तरसते रहो ग़ज़ल के लिए
तुमने लफ्ज़ों से बेवफाई की