भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था-1 / राजीव रंजन प्रसाद
Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:49, 30 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: '''आस्था - 1'''<br /> मुझे गहरी आस्था है तुम पर<br /> पत्थर को सिर झुका कर<br /> मै...)
आस्था - 1
मुझे गहरी आस्था है तुम पर
पत्थर को सिर झुका कर
मैने ही देवत्व दिया था
फिर
तुम तो मेरा ही दिल हो..