भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माटी की कच्ची गागर को क्या खोना / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:57, 1 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह=उजाले अपनी यादों के / बशीर बद्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माटी की कच्ची गागर को क्या खोना क्या पाना बाबा
माटी को माटी है रहना, माटी में मिल जाना बाबा

हम क्या जानें दीवारों से कैसे धूप उतरती होगी
रात रहे बहार जाना है, रात गए घर आना बाबा

जिस लकड़ी को अन्दर-अन्दर दीमक बिलकुल चाट चुकी हो
उसको ऊपर चमकाना, राख पे धूप जमाना बाबा

प्यार की गहरी फुन्कारों से सारा बदन आकाश हुआ है
दूध पिलाना तन डसवाना, है दस्तूर पुराना बाबा

इन ऊँचे शहरों में पैदल सिर्फ़ दिहाती ही चलते हैं
हमको बाज़ारों से इक दिन काँधे पर ले जाना बाबा