भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सन्नाटा क्या चुपके-चुपके कहता है / बशीर बद्र
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:22, 1 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह=उजाले अपनी यादों के / बशीर बद्...)
सन्नाटा क्या चुपके-चुपके कहता है
सारी दुनिया किसका रैन-बसेरा है
आसमान के दोनों कोनों के आख़िर
एक सितारा तेरा है, इक मेरा है
अंडा मछली छूकर जिनको पाप लगे
उनका पूरा हाथ लहू में डूबा है
आहिस्ता-आहिस्ता दिल पर दस्तक दो
धीरे-धीरे ये दरवाज़ा खुलता है
सूरज के घर से उसके घर तक जाना
कितना सीधा-सादा धूप का रस्ता है
सारी रात लिहाफ़ों में रोईं आँखें
सब कहते थे रिश्ता नाता झूठा है