भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धूप आई है मुझको फैलाने / बशीर बद्र
Kavita Kosh से
					Shrddha  (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 4 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह=उजाले अपनी यादों के / बशीर बद्...)
धूप आई है मुझको फैलाने 
शामियाना मिरा हवा ताने 
झूमते फूल मांगते हैं दुआ 
अब हवा आये हमको बिखराने
धूप के ऊँचे नीचे रास्तों को 
एक कमरे का बल्ब क्या जाने 
हाथ को हाथ छू नहीं सकते 
उँगलियों का नसीब दस्ताने 
तेज़ पहियों की धूल में डूबे 
पेड़ थककर खड़े है सुस्ताने
	
	