भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई चिड़िया नहीं बोलती / अनूप अशेष

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 4 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ईंट-पत्थरों की जुबान है
ऊँचे बड़े मकानों मे
कोई चिडि़या नहीं बोलती
सूने रोशनदानों में।

कुछ छीटें मेरी यादों के
कुछ धब्बे सबके
धूप-छांह
हो जाने वाले
रिश्ते हैं अब के
आंगन वाली गंध नहीं हैं
धूप भरी
दालानों में

आंखों का पानी खोने का
भीतर खेद नहीं
शीशे की खिड़की
के बाहर
उछली गेंद नहीं

तपता-सा एहसास जेब का
उंगली की
पहचानों में